भारतलीक्स,आगरा:- सावन के पवित्र महीने में मीट बिक्री की दुकानों को बंद करने के सरकारी आदेश हैं। अपनी दुकानें बंद कर मीट विक्रेता दूसरी दुकान से चोरी छिपे मीट की धड़ल्ले से बिक्री करने में लगा हुआ है। मीट बेचने के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
थाना ट्रांसयमुना के टेडी बगिया 100 फुटा रोड से रोजाना कावड़ लेकर कावड़िये गुजर रहे हैं। टेडी बगिया चौराहे से चंद कदमो की दूरी पर संदली मीट शॉप नाम से दुकान है। सरकारी आदेश द्वारा सावन के महीने में मीट बेचने पर पूरी तरह प्रतिबंध है बावजूद इसके दुकान स्वामी अपनी मीट की दुकान बंद कर पास की दुकान से खुलेआम काली पन्नी में रखकर चुपचाप बेचा जा रहा है। पशुओं की कटाई दुकान स्वामी के घर पर हो रही है। सावन के महीने में मीट बेचने के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। खबर पर संज्ञान लेते हुए थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया है। मामले की अधिक जानकारी के लिए गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ करी जा रही है।