भारतलीक्स,आगरा:- भारतीय किसान यूनियन ‘अटल’ के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी के नेतृत्व में सिकंदरा बोदला रोड कारगिल चौराहा आगरा पर राकेश टिकट के बयान से आक्रोशित होकर उनका पुतला 4:00 बजे फूंका गया। उनका कहना था कि इस तरह देश की संसद व लोकतंत्र के मंदिर को तोड़ने व प्रतिनिधियों पर हमला करने का कार्य कोई देशद्रोही कर सकता है। हमारे देश के लोकतंत्र की तुलना अफगानिस्तान ,पाकिस्तान या बांग्लादेश से किया जाना एक देशद्रोही की पहचान है। यह किसानी व किसान हितेशी नहीं है। देश की अखंडता को खंड-खंड करने व लोकतंत्र मंदिर पर हमला करने का बयान गंदी राजनीति का प्रतीक है। हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कमिश्नर आगरा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे और उसके खिलाफ अपील करेंगे कि देशद्रोही जैसी गंभीर धाराओं में राकेश टिकैत के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाए ।