भारतलीक्स,आगरा-एत्मादपुर। ब्लॉक एत्मादपुर की ग्राम पंचायत नगला मनी के ग्राम प्रधान/अध्यक्ष ने पंचायत सहायक नियुक्ति हेतु प्रस्ताव भेजा है।
प्रशासनिक समित के अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से कहा कि ग्राम पंचायत नगला मनी की प्रश्शासनिक समिति व अध्यक्ष द्वारा पंचायत सहायक के रिक्त पद के लिए प्राप्त तीन आवेदनों को निरक्षण करने के पश्चात पाया गया। इनमें से दो आवेदनकर्ताओं वर्षा पुत्री श्री उदयभान का सम्बन्ध सदस्य की पुत्री होने से हैं। तथा फ्लोरेन्स पुत्री श्री दुष्यंत सदस्य की खास भतीजी से होने का सम्बन्ध हैं। अतः ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति व अध्यक्ष द्वारा उक्त आवेदन को नियमनुसार अयोग्य पाया गया। अतः तीसरे आवेदनकर्ता कमलेश पत्नी श्री अनिरुद्ध पान निवासी ग्राम पंचायत नगला मनी, एत्मादपुर, आगरा के आवेदन को नियमनुसार प्रस्तावित करती हैं। इस दौरान प्रशाशनिक समिति के सदस्य एवं अन्य सदस्य की सहमति रही।