भारतलीक्स,आगरा:- अस्पताल संचालक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने भाई और भतीजो पर जमीन कब्जाने की नीयत से दीवार तोड़ने और जान से मारने की नीयत से लात-घुसो से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही न करते हुए अपनी जान को खतरा बताया गया है।
वर्तमान में आगरा शहर में निजी अस्पताल के संचालक दिनेश यादव पुत्र पोप सिंह ने कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वह तीन भाई हैं। पिता द्वारा दो साल पहले सभी भाइयो का बराबर हिस्सा बाँट कर दिया गया था। बीते बुधवार शाम 4:30 बजे उनके भाई वर्तमान प्रधान द्वारा ब्रजेश कुमार यादव पुत्र पोप सिंह और उनके दोनों पुत्र अरुण कुमार यादव और हिमांशु यादव उनकी वाटिका श्री राम धर्मशाला जो कि अमानाबाद आगरा-जलेसर पर स्थित है में जबरन घुस आए और वहाँ पर मौजूद रेलवे ट्रैक बनाने वाली कंपनी श्री विनायक कंस्ट्रक्शन के साथ मारपीट करते हुए वहाँ रखे सामान की तोड़ फोड़ करने लगे। इसके बाद सभी लोग उनकी वाटिका की दीवार तोड़ने लगे जिसकी सूचना उन्हें वहाँ मौजूद किरायेदारों और रिश्तेदारों द्वारा दी गई। दिनेश यादव द्वारा तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पर दी और वह अस्पताल से मौके के लिए रवाना हो गए। शाम लगभग 6:30 बजे जब वह मौके पर पहुँचे तो थाना बरहन पुलिस मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने उनके भाई और पुत्रो से दीवार तोड़ने की मना करते हुए चली गई। उनके जाते ही हरिशंकर और उनके साथ मे अरुण, हिमांशु और ब्रजेश ने उन्हें घेर लिया और जमीन पर गिराकर लात-घुसो से मारपीट करना शुरू कर दिया। वाटिका की जमीन उन लोगो के नाम करने और न करने पर उसका अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। इसके साथ ही शिकायत करने पर झूठे केसों में फसाकर जीवन बर्बाद करने की धमकी तक दी गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई आपबीती
पीड़ित दिनेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनके भाई समाजवादी पार्टी में नेता है और वर्तमान में जमाल नगर भैंस से प्रधान हैं। प्रधानी और गुंडागर्दी के जोर पर जबरन उनकी जमीन कब्जाना चाहते हैं। जबकि दो साल पहले पिता द्वारा तीनो भाइयो को बराबर हिस्सा बाँट कर दिया गया था। कुछ समय पहले उनके भाई ने अपनी जमीन का अगला हिस्सा किसी को बेच दी गई है। अब उनकी नियत पीड़ित की जमीन पर कब्जा करने की हो रही है।
पुलिस ने घटना पर नहीं लिया संज्ञान
पीड़ित दिनेश यादव का आरोप है कि उनके द्वारा मामले की शिकायत थाना बरहन में की गई थी। मामले में संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने की बजाय पुलिस टाल मटोल करने में लगी हुई है। कानूनी रूप से जमीन उनकी है जिस पर किरायेदार भी रह रहे हैं। शहर में रहने के कारण उनके बड़े भाई दबंगाई दिखाते हुए अपना रौब दिखा रहे हैं। योगी सरकार में भी सपा पार्टी के दबंग उनके भाई उनकी जमीन हथियाना चाहते हैं। उन्होंने शासन से लेकर प्रशासन तक न्याय की गुहार लगाई है।