भारतलीक्स,आगरा:- एत्माद्दौला क्षेत्र में यमुना किनारे पर जुआ पकड़े जाने के बाद पुलिस की संलिप्तता सामने आने पर थाना प्रभारी राजेंद्र त्यागी पर गाज गिर गई। पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने बृहस्पतिवार को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं जुए में थाना पुलिस की संलिप्तता की जांच चल रही है। एसीपी सदर से 4 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। उधर, जुआ खेलते और खिलाते हुए पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया। चौकी प्रभारी और बीट प्रभारी पहले ही निलंबित हो चुके हैं।
बुधवार को एसीपी हरीपर्वत आदित्य सिंह और एसीपी छत्ता हेमंत कुमार के नेतृत्व में दो प्रशिक्षु एसीपी के साथ पुलिस टीम ने घेराबंदी की थी। शोभा नगर में यमुना किनारे जुआ खेलते हुए 26 लोग पकड़े गए थे। लापरवाही पर फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी सत्यभान और बीट प्रभारी सिपाही मोहम्मद फैसल को निलंबित किया था। जुआरियों से 2.50 लाख रुपये भी मिले थे। मामले में मुकदमा दर्ज किया। बृहस्पतिवार को सभी जेल भेज दिए गए।
उधर, यमुना किनारे जुआ हो रहा था। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। थाना प्रभारी की सक्रियता को लेकर भी सवाल उठने
लगे। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना प्रभारी राजेंद्र त्यागी को हटाकर निरीक्षक देवेंद्र कुमार दुबे को नया थाना प्रभारी बनाया गया है। साथ ही थाना पुलिस की संलिप्तता की जांच चल रही है।
एक ही मामले में दो मुकदमे किये थे दर्ज
एक प्रकरण और सामने आया है जिसमे एसीपी छत्ता द्वारा खुद जाँच करते हुए रिपोर्ट डीसीपी सिटी को सौंपी गई है। थाना प्रभारी राजेन्द्र त्यागी द्वारा एक ही मामले में दो मुकदमे पंजीकृत किये गए। ठेकेदार मोहन परिहार के खिलाफ एनसीआर पहले से थी। चोट लगने के बाद पीड़ित की मृत्यु हो गई थी। जिसकी शिकायत पर प्रभारी द्वारा नया मुकदमा दर्ज किया गया जबकि एनसीआर में धारा बढ़ाई जा सकती थी। लेकिन धारा बढ़ाने के बजाय नया मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जुए का इतना बड़ा फड़ थाना क्षेत्र मे रोजाना सज रहा था लेकिन प्रभारी राजेन्द्र त्यागी इस बात से अंजान बने हुए थे। चौकी प्रभारी और बीट सिपाही को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद देर शाम प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। उनकी जगह अब देवेंद्र कुमार दुबे को नए प्रभारी के रूप में नियुक्ति दी गई है।