भारतलीक्स,आगरा:- थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीता नगर हनुमान मंदिर के सामने दीपक पेटीज के नाम से दुकान स्थित है। सुबह करीब 12 बजे टोरेंट कर्मचारी बिल का भुगतान न किये जाने के कारण बिजली काटने के लिए पहुँचे थे तभी दीपक पेटीज के स्वामी और अन्य लोगो ने टोरेंट कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। कर्मचारियों ने मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने दोनों पक्षो को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया साथ ही टोरेन्ट टीम को बताया कि अगली बार पुलिस को पहले सूचना देने और पुलिस फ़ोर्स को साथ लेकर आए। रामबाग डिवीज़न चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने बताया कि टोरेंट और दीपक पेटीज वालो का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। दीपक ने कोर्ट से स्टे लिया हुआ है। इसलिए टोरेंट कर्मचारी भी मौके से बिना कोई प्रार्थना पत्र दिए वापस चले गए। दोनों पक्षो के बीच मारपीट नही हुई थी। सूचना पर मौके पर पुलिस फ़ोर्स पहुँच गया था।