भारत लीक्स-आगरा:- जनपद आगरा में हुई मूसलाधार बारिश ने वाहनो के पहियों को थाम दिया। लोग भीगने से बचाव के लिए दुकानों, पुल के नीचे और सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गए। बारिश जब हल्की हुई तो सभी अचानक से अपने गंतव्य की ओर चल दिये जिससे शहर की सड़कों पर भीषण जाम लग गया। हर मौसम में अपने कर्म को अंजाम देकर फर्ज को निभाने वाली आगरा की यातायात पुलिस भीगते हुए जाम को खुलवाने में लग गए। थाना हरीपर्वत के सुल्तानगंज की पुलिया पर बारिश के कारण लगे भीषण जाम को खुलवाने के लिए यातायात पुलिसकर्मी भीगते हुए अपने फर्ज को अंजाम देने में लग गए। कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवा दिया गया लेकिन तब तक यातायात पुलिसकर्मी पूरी तरह बारिश के पानी में भीग चुके थे। एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद जी के द्वारा दिये गए दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन हो रहा है। यातायात नियमों का उलघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही लगातार चालू है।