भारतलीक्स,आगरा:- माँ की डाँट से नाराज होकर घर से गुम हुए किशोर को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। किशोर को वापस पाकर परिजनों की आँखों मे खुशी के आँसू थे।
थाना सहपऊ क्षेत्र के रहने वाले 16 वर्षीय किशोर को उसकी माँ ने किसी बात से नाराज होकर डाँट दिया था। माँ की डाँट से नाराज होकर किशोर घर से कहीं चला गया। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई काफी प्रयास के बाद भी किशोर का कोई पता न चलने पर परिजनों में थाने पर गुमशुदगी की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस किशोर की तलाश में जुट गई और देर रात्रि खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे को वापस पाकर परिजनों की आँखें खुशी के आंसुओं से भीग गईं। गीली आँखों से ही परिजनों में थाना पुलिस का धन्यवाद दिया। थाना प्रभारी में भी किशोर को दुबारा ऐसा न करने के साथ मे काफी समझाया। किशोर ने भी भविष्य में दुबारा ऐसी गलती न करने का उनसे वादा किया।