भारतलीक्स,आगरा:- घर से ट्यूशन पढ़ने निकले 11 वर्षीय किशोर के अचानक से गायब होने से परिजनों में चिंता व्यापत हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब किशोर का कोई सुराग नही लगा तो परिजनों द्वारा गुमशुदगी की सूचना थाना मंटोला पर दी गई थी।
किशोर की सकुशल बरामदगी के लिए एसीपी द्वारा टीम गठित की गई। सीसीटीवी और लोगो से पूछताछ करने के बाद किशोर को मात्र 48 घंटे के अंदर फोर्ट रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चे की सकुशल वापसी पर परिजनों ने मंटोला पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस दौरान परिजनों की आँखों से खुशी के आँसू भी झलक पड़े। परिजनों ने बताया कि 11 वर्षीय किशोर 15 दिन पहले ही पढ़ाई करने के लिए बिहार से आगरा आया था।
बच्चे की सकुशल बरामदगी करने वाली टीम में क्राइम इंस्पेक्टर मो सरताज खान, दरोगा हरीश चंद्र, सत्येंद्र सिंह, प्रशिक्षु दरोगा शुभम चौधरी, मयंक भार्गव और कांस्टेबल कुलदीप सिंह मौजूद रहे।