भारत लीक्स-आगरा:- आगरा के थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने वाले एक शातिर चोर की मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी सुमनेश विकल के द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक चोर जिसका साथी कुछ समय पहले ही पुलिस ने जेल भेजा था वह खत्ता पार्क रोड के पास खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर दरोगा पुष्पेंद्र सिंह और सत्यभान सिंह साथ मे सिपाही मनोज कुमार और अंकुर प्रताप सिंह बताई हुई जगह पर पहुँचे। पुलिस को देखकर शातिर भागने लगा जिसे मनोज कुमार और अंकुर प्रताप सिंह ने चंद कदम आगे ही दबोच लिया और थाने ले आए। थाने लाकर पूछताछ के दौरान शातिर चोर ने अपना नाम कन्हैया पुत्र मोतीलाल निवासी जौहरा बाग नर्सरी बताया। शातिर ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घरों में घुसकर चोरियाँ करता है। कुछ दिन पहले ही उसने प्रकाश नगर में एक घर से अपने साथियों के साथ घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तलाशी के दौरान पुलिस को शातिर कन्हैया के पास से एक चोरी किया हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है।