भारतलीक्स,आगरा:- ग्याहरवीं की एक छात्रा का घर से बाहर निकलते ही एक मनचले ने जीना दुश्वार कर रखा था। छात्रा के फ़ोन पर कॉल करके उस पर शादी का दवाब बनाता था। परिजनों को भी फ़ोन पर धमकाता था। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है। इसी थाना क्षेत्र के रहने वाली ग्यारहवीं की छात्रा को आशु नाम का लड़का रोजाना रास्ते मे आते जाते समय छेड़छाड़ किया करता है। छात्रा के पिता के फोन पर कॉल करके उनकी बेटी की शादी उससे कराए जाने की बात कहता और बात न मानने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी तक दिया करता था। युवक की हरकतो से परेशान होकर छात्रा के पिता ने हरीपर्वत थाने पर शिकयत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।