भारतलीक्स,आगरा:- मोबाइल पर सट्टे की खाईबाड़ी लेने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से मोबाइल, कैलकुलेटर सहित हजारों रुपयों की नगदी बरामद हुई है। पकड़े गए सटोरिये को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
थाना हरीपर्वत पर तैनात प्रशिक्षु उपनिरीक्षक प्रवेश कुमार और कांस्टेबल सिद्धांत सिंह और विशाल चौधरी के साथ रविवार शाम लगभग 6 बजे रिंग रोड चौकी क्षेत्र के वाटर बॉक्स रोड पर चेकिंग कर रहे थे। उसी समय मुखबिर द्वारा उन्हें एक व्यक्ति की मोबाइल पर सट्टा लिए जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर सभी लोग नगला छिद्दा में बगीचे के पास पार्किंग में पहुँचे। वहाँ पुलिस को एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए मिल गया। घेराबंदी करते हुए सटोरिये को मौके पर ही पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान उसने खुद का नाम कालीचरण पुत्र विशनस्वरूप (57) निवासी नगला छिद्दा बताया। उसने बताया कि वह पुलिस से छिप-छिपाकर सट्टे की ऑनलाइन खाईबाड़ी करता है। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके साथ से 4320 रुपये नगद, वीवो कंपनी का मोबाइल जिसमे अलग-अलग नम्बरो से ग्राहक सट्टा लगा रहे थे। इसके अलावा उसके पास से एक डायरी, पेन और कैलकुलेटर भी पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस द्वारा सट्टे का अवैध करने के जुर्म में जेल भेज दिया है।
पुलिस आयुक्त के सख्त निर्देश
आगरा पुलिस आयुक्त के सख्त आदेशो के बाद पुलिस अवैध कार्य करने वालो पर अपना शिकंजा कसती जा रही है। शहर में जुआ और सट्टा जैसे किसी भी अवैध कार्य को अब पनपने नही दिया जाएगा। जो भी अवैध कार्य करते हुए या लिप्त पाए गए उनकी संपत्ति कुर्क करने के भी आदेश दिए जा चुके हैं।