भारतलीक्स,आगरा:- घर में घुसकर महिला और उसके पति के साथ मारपीट करने और कान काटने वाले फरार अभियुक्तों में से पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है। अन्य की तलाश में दबिश जारी है।
थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र की रहने वाली मोनिका ने फिरोजाबाद के रहने वाले शेर सिंह और उसके चारो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था कि 21 जुलाई की रात 8:30 बजे शेर सिंह और चारो बेटे घर मे घुस आए और महिला और उसके पति के साथ मारपीट करने लगे। महिला के पति का कान भी काट लिया गया। बचाने आए देवर अशोक का सिर फाड़ दिया और ससुर को भी मारपीट कर घायल कर दिया।
23 जुलाई को थाना ट्रांसयमुना प्रभारी क्षेत्र में गश्त पर थे तभी मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि घर मे घुसकर मारपीट करने और कान काटने वाले आरोपियों में से एक व्यक्ति पेठा नगरी वाली गली के कोने में खड़ा हुआ है और कहीं भागने की फिराक में है। प्रभारी भानु प्रताप सिंह अपने साथ दरोगा प्रवीण कुमार और प्रशिक्षु दरोगा चंद्रपाल, हेड कॉन्स्टेबल शीश कुमार के साथ मौके पर पहुँचे और घेराबंदी कर शेर सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद को पकड़ लिया और जेल भेज दिया गया।
जल्द ही पुलिस द्वारा उसके चारों बेटों अरविंद, अनुज,जितेंद्र और जतिन को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।