भारतलीक्स,आगरा:- राह चलते लोगो से मोबाइल लूटकर अपने शौकों को पूरा करने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लुटेरों के पास से तलाशी के दौरान पुलिस को घटना में उपयोग में की जाने वाली मोटरसाइकिल, लूटे गए मोबाइल और 320 रुपये बरामद हुए हैं।
जनपद आगरा की थाना किरावली पुलिस गश्त पर थी तभी मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने जिस व्यक्ति से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था वह तीनो महुअर पुल के पास खड़े हैं। थाना प्रभारी केवल सिंह तुरंत अपने साथ दरोगा देवेंद्र कुमार प्रशिक्षु दरोगा प्रवीण कुमार, जितेंद्र सिंह और सिपाही मनु गौतम, जितेंद्र कुमार के साथ पहुँचे और मोटरसाइकिल सहित तीनो को पकड़ कर थाने ले आए।
पूछताछ के दौरान अंकित पुत्र राकेश कुमार निवासी नंदलालपुरा थाना खदौली, पंकज पुत्र प्रेम सिंह निवासी नंदलालपुर थाना खंदौली और जावेद पुत्र अजमेरी निवासी सब्जी मंडी थाना किरावली ने बताया कि तीनों युवकों ने मिलकर आगरा-भरतपुर हाईवे स्थित विशाल हाईवे रेस्टोरेंट के सामने से छीना था। घटना के समय अंकित की मोटरसाइकिल इस्तेमाल करी गई थी। थाना किरावली पुलिस ने पकड़े गए तीनो युवकों को जेल भेज दिया है।