हाथरस हादसे में मारे गए लोगो को मिले उचित मुआवजा-रमन लाल गोयल

स्थानीय समाचार

भारत लीक्स-आगरा:- मोतीगंज खाद व्यापार समिति के अध्यक्ष रमन लाल गोयल ने कहा है कि भोले बाबा जैसे ढोंगी बाबो को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अति शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए क्योंकि इस तरह के बाबा मेर को जिंदा करने का दवा करते हैं हाथरस सत्संग हादसे में 100 से अधिक श्रद्धालुओं की भगदड़ में जो मौत हुई क्या उन मरे हुए भक्तों को भोले बाबा अब जिंदा करके बताएं भगवान भगवान रहता है और इंसान इंसान रहता है कितने बड़े दावे करने वाला भगवान का भक्त नहीं शैतान का भक्त होता है तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन भोले बाबा को गिरफ्तार कर जेल में डालने का काम करें और ऐसे बाबो पर संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल से बाहर न आने दे क्योंकि भोली वाली जनता को अपने जाल में फसाने के लिए ऐसे भ्रष्ट बाबा बहुत फिर रहे हैं बड़ी ही दुखद घटना हाथ तरफ हादसा है जिसके लिए प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ अपने स्तर से जांच समिति गठित कर ऐसे बाओ के खिलाफ जेल में डालने का अभियान शुरू करें और भोले बाबा जैसे बाबो पर कोई भी राम भक्त भरोसा ना करें निष्पद जांच मैं दोषी पाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन सभी को जेल की हवा योगी आदित्यनाथ खिलाए किस की आइंदा कोई ढोंगी बाबा इस तरह का इतना बड़ा आयोजन ना कर सके अगर भोले बाबा सच में भगवान का अवतार है तो इस भगदड़ वाले हादसे में मारे गए भक्तों को जिंदा करके बताएं जो कि वह दावा करते हैं मेरी संपूर्ण भारत देश की जनता से अपील है कि ऐसे ढोंगी बाबा की बातों में ना आए भगवान पर भरोसा कर भगवान के लिए पुण्य करें का जीवन अवश्य उज्जवल भगवान श्री राम जरूर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *