पर्ची गैंग बना रही निशाना, लालच में गवाई अंगूठी

Blog Cover Story Crime

भारतलीक्स,आगरा:- आगरा शहर में पर्ची गैंग सक्रिय है जो सुबह टहलने जाने वालों को लालच के जाल में फसा अपना निशाना बना रहे हैं। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के रहने वाले मुरालीलाल खंडेलवाल रोजाना की तरह अपने घर से पालीवाल पार्क में टहलने के लिए निकले थे। महादेव मंदिर के पास पीछे से बाइक पर एक व्यक्ति आया और उनसे विकास मार्किट का पता पूछने लगा। उन्होंने उसको सही पता बताया तभी एक दूसरा व्यक्ति सामने से पैदल आया और बाइक सवार से बात करने लगा। बात करने के दौरान उसने अपने पास से काले रंग का एक बैग निकाला। पैदल आए व्यक्ति ने उसको 20 रुपये दिए तो बाइक सवार ने उसको एक पर्ची दी और 100 रुपये भी थमा दिए। व्यक्ति ने फिर से 20 रुपये दिए उसने फिर एक पर्ची और 100 रुपये थमा दिए। बाइक सवार ने मुरालीलाल से भी 20 रुपये लगाने को कहा तो उन्होंने भी उसको रुपये दिए। बाइक सवार ने पर्ची निकली और बोला कि आपकी पर्ची खाली है दुबारा लगाकर किस्मत आजमा लीजिये। मुरालीलाल ने पैसे न होने की बात कही तो उसने अँगूठी लगाने की कहा। पैदल वाले व्यक्ति ने अपनी अँगूठी बाइक सवार को दी और मुरालीलाल से भी देने को कहा। मुरालीलाल ने उसकी बातों में आकर अपने हाथ की उँगली में पहनी सोने की 7 ग्राम की अँगूठी निकाल कर बाइक सवार को दे दी। बाइक सवार ने काले बैग में से पर्ची निकाली और बोला कि यह भी खाली है। मुरालीलाल जब तक कुछ समझते तब तक दोनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो गए। बाद में मुरालीलाल को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। बाद में मुरालीलाल थाने पहुँचे और पुलिस में लिखित में शिकायत दी। पीड़ित मुरालीलाल की शिकायत पर थाना हरीपर्वत पुलिस ने मूकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जूट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *