पाकिस्तानी युवक बना मिसाल, साउथ अफ्रीका से अभिषेक की हुई घर वापसी

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- साउथ अफ्रीका में 7 महीने पहले नौकरी करने गए ट्रांस यमुना कॉलोनी के अभिषेक को कंपनी के मालिक द्वारा बंधक बना लिया गया था। किसी से इंटरनेट लेकर मोबाइल द्वारा परिजनों को वीडियो भेजकर मदद की गुहार लगाई गई थी। परिजनों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बेटे को घर वापस लाने की गुहार लगाई थी।

ट्रांस यमुना निवासी आलोक शर्मा जूता फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाले प्रदीप गजवानी ने साउथ अफ्रीका में अच्छी नौकरी दिलाने का आश्वाशन दिया। नौवीं कक्षा तक पढ़े अभिषेक को कंपनी ने खर्चा उठा कर 12 जुलाई 2023 में बुला लिया।

15 दिसंबर देर रात अभिषेक ने फोन किया और परिजनों को बताया कि मालिक 5 लाख रुपया मांग रहा हैं। गाली गलौच व मारपीट भी करता हैं। रुपए नहीं देने पर झूठे मामले में जेल भेजने की धमकी भी देता है।

पाकिस्तानी युवक बना वापसी में मददगार

अभिषेक की स्वदेश वापसी करवाने में उसी कंपनी में काम करने वाले एक पाकिस्तानी युवक ने उसकी रुपयों से मदद की। पाकिस्तानी युवक अभिषेक का सीनियर था जो कि कंपनी मालिक के काफी नजदीक भी था। बंधक बनाए जाने के समय पाकिस्तानी युवक ने अभिषेक की काफी मदद भी की थी। घर वापसी के समय उसने अभिषेक को गिफ्ट भी भेंट किये हैं।

विधायक की सक्रियता आई काम

अभिषेक के पिता द्वारा मुलाकात के बाद एत्मादपुर विधायक डॉ.धर्मपाल सिंह ने 24 दिसम्बर को जिलाधिकारी से मुलाकात की थी। इस पर उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भी उनके द्वारा लिखा गया था। जिसमे दूतावास के अधिकारियों से वापस लाने को कहा। वह शासन से लेकर विदेश मंत्रालय तक अधिकारियों के संपर्क में रहे। हर एक मुमकिन प्रयास कर आखिरकार रंग लाया और गुरुवार को अभिषेक की सकुशल वापसी अपने निवास पर हो सकी

भारतीय दूतावास ने की हर संभव मदद

27 दिसम्बर को साउथ अफ्रीका स्थित भारतीय दूतावास ने कंपनी के मालिक प्रदीप और अभिषेक को बुलाया था। प्रदीप गजवानी को कसा गया। जिसके बाद भी उसने अभिषेक की एयर टिकट करवाने को कहा उसने साफ इंकार करदिया। इस बीच अभिषेक ने अपने घर पर परिवारीजनो से बात भी की थी।

पड़ोसियों से 84 हजार उधार लेकर टिकट बुक कराई

अभिषेक को वापस आने के लिए घर वालों से एयर टिकट बुक करवाने के लिए फोन किया। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से 84 हजार रुपए लेकर एयर लाइंस का टिकट बुक करवा दी।

एत्मादपुर विधानसभा के विधायक डॉ. धर्मपाल ने बताया कि हमें बहुत खुशी है। हमारे देश का बेटा वापस आया। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के महासचिव संजय प्रसाद ने युवक की वापसी में हर संभव मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *