ऑक्सफोर्ड के छात्रों ने किया आंबेडकर विश्वविद्यालय का भ्रमण

Press Release स्थानीय समाचार

भारत लीक्स, आगरा:- ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल परिसर स्थित कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ (केएमआई) के विदेशी भाषा विभाग का भ्रमण किया। विदेशी छात्र एमिलिया, निधि, प्रिया, एलेक्स, देफिनी, एनाबैल एवं एवलिन शामिल रहे। विभाग के प्रभारी डॉ. प्रदीप वर्मा ने विदेशी छात्रों को विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं देश के विकास में संस्थान के योगदान बारे में बताया। विदेशी छात्रों में कुछ हिंदी, संस्कृत एवं अन्य भाषाओं में अध्ययन करने वाले भी थे। जो ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं। संग्रहालय में रखे हुए पुरातन लेखों, स्मारिकाओं, 18वीं सदी की पुरानी राजस्थानी कलाकृतियां, पुरातन पांडुलिपियां, नक़्शे एवं पुराने सिक्कों के संग्रह को देखकर सभी विदेशी मेहमान प्रभावित हुए। ऑक्सफोर्ड के छात्रों को डॉ. प्रदीप वर्मा ने विभिन्न शिक्षण पद्यतियों से अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ. आदित्य प्रकाश, अनुज गर्ग, कृष्ण कुमार, डॉ. संदीप सिंह, अंगद उपस्थित रहे। छात्रों ने विभागीय छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया, जिनमें कु. माहेनूर, निष्ठा नारायण, अनामिका पाल, गरिमा सिंह, सीमा, नीलम एवं एकता अग्रवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *