भारतलीक्स,आगरा:- जनपद आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 2 में पुराने टायरों पर नई रबर चढ़ाने वाली मशीन अचानक से फट गई। मशीन फटने से मौके पर एक कारीगर की मौत हो गई वहीं अन्य लोग घायल हुए हैं।
सूचना पर मौके पर पुलिस फ़ोर्स, एम्बुलेंस और अग्नि शमन विभाग की गाडियाँ मौके पर पहुँच कर बचाव कार्य मे लग गई। हादसे में घायल हुए लोगो को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरीपर्वत क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 2 में हिंदुस्तान टायर्स के नाम से पुराने टायरों पर नई रबर चढ़ाने का प्लांट है। इन पुराने टायरों पर नई रबर चढ़ाकर उन्हें बाजार में कम दामो पर बेचा जाता है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक से दुकान में तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। आसपास मौजूद अन्य दुकानदारों और दुकान के आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
अभी तक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर साहिल नाम के एक कारीगर की मौत बताई जा रही है। दुकान स्वामी के साथ वहाँ काम कर रहे अन्य लोग मशीन फटने के कारण घायल बताए जा रहे हैं। धमाका इतना तेज था कि दुकान की छत भी धमाके से उड़ गई।