भारतलीक्स,आगरा:- जात करके लौट रहे श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । टक्कर में दो लोगो की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । करीब आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है ।
अलीगढ़ खैर के रहने वाले मनोज पुत्र पलटू राम जो अपने भाइयों और परिवार के साथ एक लोडर ऑटो में बैठकर कटोरा खेड़ा खदरा बाद से जात करके वापस लौट कर आ रहे थे । बिन्ना नामक युवक लोडर चला रहा था । बाकी सभी लोग लोडर में पीछे बैठे हुए थे। परिवार का ही प्रेम कुमार चालक के बराबर से बैठा हुआ था । झरना नाले के समीप रविवार की सुबह 7:30 बजे चालक की अचानक से आंख लग गई। जिसके बाद आगे चल रही गाड़ी में लोडर ऑटो घुस गया। भीषण टक्कर होने से लोडर में आगे बैठे शिवकुमार पुत्र परशुराम सहित लोडर में पीछे बैठी दर्जन भर सवारियाँ गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया जहां इलाज के दौरान शिवकुमार पुत्र परशुराम की मौत हो गई। वहीं शाम के समय शिवकुमार के भाई भोजा की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।वहीं इस हादसे में ममता ,उषा सहित बिजेंद्री घायल हो गई । साथ ही दीपक और एक अन्य को भी गंभीर चोट लगी है। कुछ मासूम भी इस हादसे की चपेट में आ गए । जिनके नाम पायल ,इशांत, शारदा, राधिका ,प्रिंस, यशोदा आदि है । इनको भी मामूली चोट आ गई । पुलिस ने सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया। वहीं मृतक प्रेम कुमार का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ।