भारतलीक्स,आगरा:- बेटी की सगाई के कार्यक्रम में कुछ खास रिश्तेदारों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया था। न्योता न मिलने पर पड़ोसियों ने घर मे घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया। रिश्तेदारों के साथ भी बेरहमी से मारपीट करते हुए उन्हें भी नही बख्शा गया।
थाना ट्रांसयमुना के टेडी बगिया महादेवी नगर निवासी रंजीता शर्मा पत्नी मुकेश कुमार ने बीते गुरुवार को अपनी बेटी की सगाई की थी। जिसमे उनके द्वारा कुछ खास लोगो को ही निमंत्रण दिया गया था। निमंत्रण न मिलने पर केपी बघेल, प्रवीण बघेल, नितेश बघेल, मनीष बघेल, विवेक बघेल, छोटू बघेल, और दो से पाँच अज्ञात लोगों द्वारा घर मे घुसकर मारपीट की गई। मारपीट में रंजीता शर्मा के साथ मे उनके रिश्तेदार मोनू, प्रीति शर्मा और यश को चोटें आई। मारपीट में रंजीता शर्मा और मोनू पर किसी धारदार वस्तु से प्रहार किया गया जिससे दोनों के ज्यादा गंभीर चोटें हैं। मारपीट करने वालो में दो लोग शराब के नशे में भी थे जिन्होंने धारदार हथियार का प्रयोग किया।
मारपीट करने के बाद सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता रंजीता शर्मा ने थाने पहुँच कर सभी के के खिलाफ शिकयती पत्र दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।