भारत लीक्स,आगरा:- खेलते समय नाले में गिरने से नौ वर्षीय किशोर की मौत हो गई। बच्चे के नाले में गिरने के कुछ समय बाद उसको निकाल कर पास के निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना जगदीशपुर अंतर्गत बिचपुरी के गाँव लडामदा के रहने वाले नासिर का नौ वर्षीय पुत्र अनीश शुक्रवार की दोपहर अपने चार पाँच दोस्तो के साथ नाले के पास खेल रहा था। खेलते खेलते अचानक से अनीश का पैर फिसल गया और वह चार फुट गहरे नाले में गिर गया। गाँव वालों को जब अनीश के नाले में गिरने की जानकारी हुई तो उन्होंने उसको कुछ समय बाद ही बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक बहुत देर चुकी थी।