भारत लीक्स,आगरा:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार दो दिवसीय नवाचार मेला एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 28 अगस्त को नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर पर विकास क्षेत्र सैंया की शिक्षिका निधि श्रीवास्तव के नवाचार सामाजिक विषय में पजल गेम, उच्च प्राथमिक स्तर पर जैतपुर ब्लॉक के शिक्षक कृष्ण कुमार के वैज्ञानिक प्रयोग, माध्यमिक स्तर पर विकास क्षेत्र खंदौली के शिक्षक संदीप सिंह राठौर के नवाचार गतिविधि के माध्यम से सीखना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें राज्य स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा । आज 29 अगस्त को आयोजित टीएलएम मेला में शिक्षकों द्वारा, विज्ञान, गणित, भाषा, सामाजिक विषय,अंग्रजी, सहित विभिन्न विषयों के बहुत सुन्दर एवं प्रभावी टीएलएम जिसमे एडिंग मशीन, संस्कृत के रूप, उपसर्गों का गांव, रेशम कीट पालन, निपुण किट, ग्लोबल वार्मिंग, राष्ट्रीय प्रतीक टीवी, मात्रा खिड़की,पपेट थिर्येटर,भारत दर्शन,वैदिक गणित आदि पर प्रस्तुत किए गए। बेसिक स्तर पर विकास क्षेत्र खेरागढ़ ने प्रथम, फतेहपुर सीकरी ने द्वितीय तथा सैंया विकास क्षेत्र में तृतीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर पर बरौली अहीर ने प्रथम, शमसाबाद ने द्वितीय तथा अकोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । समापन के अवसर पर समस्त विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह तथा प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट आगरा डा.आईपीएस सोलंकी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट आगरा डा.आईपीएस सोलंकी ने कहा कि जनपद स्तर पर चयनित नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिस को विकास क्षेत्र पर लागू किया जाएगा । जिससे जनपद के सभी विद्यालय एवं छात्र-छात्राओं को इनका लाभ प्राप्त हो सके। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन प्रवक्ता बी डी पाराशर, अबु मोहम्मद आसिफ तथा यशपाल सिंह द्वारा निभाई गई कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज कुमार वार्णेय ने सभी विजय प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम में प्रवक्ता एवं संयोजक हिमांशु सिंह डॉ. प्रज्ञा शर्मा लक्ष्मी शर्मा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर अनिल कुमार, डॉ दिलीप गुप्ता, कल्पना सिन्हा, पुष्पेंद्र सिंह, संजीव कुमार सत्यार्थी, गौरव भार्गव अमित दीक्षित आदि उपस्थित रहे। समापन के अवसर पर संंचालन करते हुए डा मनोज कुमार वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।