भारत लीक्स-आगरा:- जनपद आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के गाँव अकबरपुर निवासी राखी पत्नी वीरेंद्र सिंह बीती 15 जून को माता के दर्शन को कैला देवी गई हुई थी। उस समय उनका बेटा राजकुमार घर पर ही मौजूद था। अगले दिन 16 जून को राखी अपने परिवार वालो के साथ शाम करीब 7 बजे वापस घर लौटी। उनकी बेटी पायल जब अगले दिन 17 जून को घर पर ऊपर बने कमरे में गई तो देखा कमरे में रखा हुआ उसका लैपटॉप और कमरे में रखे हुए 2500 रुपये भी गायब थे क्योंकि उनके ऊपर वाले कमरे में दरवाजा नहीं लगा हुआ है। राखी को चोरी का शक अपने पड़ोसी गजेंद्र और उसके पिता मेघ सिंह पर है। राखी जब पड़ोसी के घर अपना लैपटॉप और पैसे वापस माँगने गई तो सभी लोगो ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें भगा दिया। घटना के सोलह दिन बीत जाने के बाद राखी ने थाने पर पड़ोसियों के खिलाफ लिखित में शिकायती पत्र दिया है। थाना ताजगंज पुलिस ने प्राप्त शिकायती पत्र के आधार पर पड़ोसी बाप-बेटे के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।