भारतलीक्स,आगरा:- छत्ता सर्किल के एक थाने में एक इंस्पेक्टर को दूसरे थाने के मुंशी का काम पसंद है। उसे काम करने के लिए अपने थाने में बुला लेते हैं। मुंशी की तैनाती तो दूसरे थाने में है मगर वह इंस्पेक्टर की पसंद का है इसलिए उनके थाने में काम करता है। हैरानी की बात यह है कि इस मामले की दो बार शिकायत हो चुकी है। मुंशी को वापस उसी की तैनाती वाले थाने में भेज दिया गया था। मुंशी अब तीसरी बार थाने में काम करने आ गया है। यह मामला भी अधिकारियों तक पहुंचा है।
मुंशी शुरू से ही विवादों में रहा है। जहाँ भी तैनाती रही वहाँ वसूली को लेकर अक्सर नाम चर्चाओं में रहा है। कारखास बनने से पहले थाने में आतंक का माहौल इस कदर है कि थाने का कुछ स्टाफ ट्रांसफर लेने को मन बनाकर मजबूर हो रहा है। वहीं थाना ट्रांसयमुना में भी अवैध वसूली को लेकर इस कारखास का नाम सुर्खियों में छाने लगा है। अब देखना यह होगा कि यह विवादित सिपाही योगी सरकार में पीड़ितों के साथ किस प्रकार से ठगी करता है और इसके लिए उच्चाधिकारी क्या कार्यवाही करेंगे !