भारतलीक्स,आगरा:- फिरोजाबाद की तरफ से आ रही टाटा मैक्स और डीसीएम में ओवर टेक करने के दौरान पीछे से भिड़ंत हो गई। इस भीषण भिड़ंत में टाटा मैक्स हाईवे पर पलट गई। गाड़ी पलटने के दौरान एक मोटरसाइकिल उसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में परिचालक के हल्की चोटें भी आईं जिसको मौके पर पहुँची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया। घटना देर रात्रि 12 बजे से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। थाना एत्माद्दौला प्रभारी ने बताया कि ओवर टेक करने के दौरान हादसा हुआ था जिसमे टाटा मैक्स गाड़ी रामबाग फ्लाई ओवर पर पलट गई थी। गाड़ी पलटने के दौरान एक मोटरसाइकिल चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कोई जनहानि नही हुई। जिनके मामूली चोटें थीं वह इलाज कराने के बाद अपने घर चले गए थे।