भारत लीक्स-आगरा:- जनपद आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र के रावली पुल पर दो टप्पेबाजों ने कार सवार को बातो में उलझा कर उसकी कार में रखे दो कीमती मोबाइलों को पार दिया। पीड़ित कार सवार ने टप्पेबाजों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
थाना रकाबगंज क्षेत्र के रावली पुल पर बीती 26 जून की शाम सात बजे थाना सदर क्षेत्र के शक्ति नगर ग्वालियर रोड निवासी ऋषि कुमार सिंह संजय प्लेस स्थित विकास भवन अपने कार्यालय से अपने घर की तरफ जा रहे थे। वह जैसे ही रावली पुल पर पहुँचे एक युवक ने उनकी कार के बाई तरफ के शीशे को खटखटाया उन्होंने कारण जानने के लिए शीशे को नीचे किया तभी उनकी कार के दाईं तरफ के शीशे को दूसरे युवक ने खटखटाया। उन्होंने जब दूसरी तरफ देखा तो पहले से खड़े लड़के ने मौका देखकर उनकी कार में रखे कीमती आई फ़ोन और सैमसंग कंपनी के फ़ोन को पार कर दिया। जब तक उन्हें मोबाइल चोरी होने की जानकारी हुई तब तक दोनों युवक मौके से फरार हो चुके थे। बाद में उन्हें अपने साथ हुई टप्पेबाजी होने का एहसास हुआ। पीड़ित ने थाने पहुँच कर दोनों अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ पाँच जुलाई को लिखित में शिकायत दी। प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना रकाबगंज पुलिस ने अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।