भारतलीक्स,आगरा:- एटीएम मशीन पर पैसे निकालने पहुँचे युवको के साथ धोखाधड़ी करते हुए शातिरों ने कार्ड बदल दिया गया। बाद में खाते में डले 81000 रुपयों को चंद मिनटों के अंदर निकाल लिया गया। पीड़ित के पिता की कुछ महीनों पहले कैंसर से मृत्यु हुई थी। आज ही खाते में चालीस हजार रुपये इंश्योरेंस के आए थे। पीड़ित ने सभी साक्ष्यों के साथ पुलिस को घटना से अवगत कराया है। मामले में पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई गई।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नारायच स्थित कैनरा बैंक में बने एटीएम पर दोपहर 12 बजे करीब करन पाल पुत्र स्व: श्री सुनील एटीएम मशीन से पैसे निकालने पहुँचा था। वहाँ उसने पाँच हजार रुपये खाते से निकाल भी लिए थे। एटीएम में एक युवक पहले से दूसरी एटीएम मशीन पर खड़ा हुआ था और एक अन्य युवक उसके पीछे खड़ा हुआ था। पैसे निकालने के दौरान पीछे खड़े युवक ने उसके कंधे पर अचानक हाथ मारा। उसने पलट कर देखा इतनी ही देर में दूसरे शातिर ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। सुनील जब वापस घर की तरफ जा रहा था तभी उसके मोबाइल पर पैसे निकालने का एक के बाद एक कई मैसेज आना शुरू हो गए। देखते ही देखते खाते में बाकी 81000 रुपयों की रकम एक के बाद करके निकाल ली गई है। पीड़ित ने बैंक पहुँच कर इस बारे में जानकारी करी तब उसको अपने साथ हुए एटीएम बदलकर फ्रॉड होने की जानकारी हुई। पीड़ित ने निकाले गए रुपयों का स्टेटमेंट और एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाकर थाने पहुँचा। पीड़ित ने बताया कि जुलाई महीने में उसके पिता की कैंसर की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा उसकी माँ के खाते में पहले 40 हजार रुपये आए थे। आज 26 सितंबर को भी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 40 हजार रुपये खाते में डाले गए थे। उसके खाते में कुल 86,910 रुपयों की राशि थी जिसमे से पाँच हजार रुपये उसने एटीएम से निकाले थे। शेष 81 हजार रुपयों की राशि शातिरों द्वारा उसका एटीएम बदलकर खाते से निकाल ली गई है। मामले में पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है।