भारतलीक्स,आगरा:- उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेलवे प्रयागराज एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, बिक्री, परिवहन आदि की रोकथाम, अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे आगरा एवं इटावा द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में दिनांक 23.08.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के कुशल नेतृत्व में गठित जीआरपी की पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट पर गश्त व चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान प्राप्त हुयी सूचना के आधार पर अवैध गांजा की तस्करी करने वाले एक 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 730 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना आगरा कैन्ट पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 207/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ का विवरण:-
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पहले क्रिकेट खेलता था, इसी दौरान गांजा तस्करी करने का काम करने लगा। मैं अपनी क्रिकेट किट में रखे बैट को खोखला करके उसमें गांजा भरकर व स्पोर्ट जूतों में गांजा भरकर गांजा की तस्करी करता हूँ। मैं पहले भी गांजा तस्करी के केस में 7-8 साल जेल में रहकर आया हूँ एवं क्रिकेट खेल की आड़ में गांजा तस्करी का काम करता हूँ।
अभियुक्त का विवरण:-
1. बिजेन्द्र पुत्र भरतराम निवासी बठैना कला थाना कोसीकला जिला मथुरा उम्र 32 वर्ष,
बरामदगी का विवरण:-
कुल 01 किलो 730 ग्राम अवैध गांजा बरामद कीमत लगभग 25,000/-रूपये
पुलिस टीम विवरण:-
01. प्रभारी निरीक्षक श्री विकास सक्सैना थाना आगरा कैन्ट अनुभाग आगरा।
02. उ0नि0 श्री देवव्रत यादव थाना जीआरपी आगरा कैण्ट ,
03. हे0का0 702 विनय कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
04. है0का0 1202 लोकेश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैंट,
05. का0 2925 योगेन्द्र कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
06. है0का0 नदीम खांन सीपीडीएस टीम आरपीएफ आगरा,
07. का0 राहुल अग्रवाल आरपीएफ पोस्ट आगरा कैण्ट