भारतलीक्स,आगरा:- खंड शिक्षा अधिकारी नगर द्वारा कालिन्दी विहार स्तिथ बोस्टन पब्लिक स्कूल में निरीक्षण किया गया। जिसके दौरान स्कूल में दसवीं तक की कक्षाएं संचालित मिली। जबकि स्कूल में आठवीं तक कि कक्षाएं संचालन की मान्यता है। इसके साथ ही स्कूल के बेसमेंट में कक्षाएं संचालित होती मिली। शिक्षा अधिकारी द्वारा इन सभी बातों का लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
निरीक्षण के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य से इस मामले में जवाब तलब किये गए हैं। साथ ही स्कूल के सभी अभिलेख और खातों की जाँच के बारे में ब्यौरा माँगा गया है। नियमो के अनुसार उ.प्र. बोर्ड द्वारा मिली के अनुमति तक ही कक्षाएं संचालित हो सकती हैं। लेकिन बोस्टन पब्लिक स्कूल द्वारा इन नियमो का उलघन लगातार किया जा रहा है। स्कूल की मान्यता 8वी तक कि है लेकिन स्कूल में नौंवी और दसवीं कक्षाओं का संचालन बिना किसी अनुमति के किया जा रहा है।
हादसे बाद भी नहीं लिया सबक खतरे में ननिहालो की जान
दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए भीषण अग्निकांड के बाद भी स्कूल प्रशासन द्वारा कोई सबक नहीं लिया गया। निरीक्षण के दौरान बोस्टन पब्लिक स्कूल के बेसमेंट में कक्षाएं संचालित होती मिली। यदि कोई हादसा होता है तो किसकी जवाबदेही बनेगी। ननिहालो की कक्षाएं बेसमेंट में संचालित कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।