भारतलीक्स, आगरा:- मेडिकल संचालक को फ़ोन पर धमकी दी गई। फिरौती का इंतजाम करने की तारीख और समय भी बताया गया। पैसा कहाँ लेकर आना है वो पत्र के माध्यम से बता दिया जाएगा। इंतजाम न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। फ़ोन आने के बाद से पीड़ित और उसका परिवार दहशत में हैं। पुलिस से शिकायत के बाद मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
थाना सदर के ग्वालियर रोड निवासी जितेंद्र बत्रा पुत्र जगदीश रूप बत्रा का नगला पदम ग्वालियर रोड पर राज मेडिक के नाम से मेडिकल स्टोर है। गुरुवार को जब वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे उसी समय उनके फ़ोन पर एक नम्बर से कॉल आया। सामने से बात करने वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकाते हुए रविवार तक फिरौती का इंतजाम करने को कहा। रकम और स्थान पत्र के माध्यम से पहुँचाने की बात कही गई। पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
फ़ोन पर धमकी के बाद से पीड़ित जितेंद्र और उनका परिवार दहशत में है। मामले में पुलिस को अवगत कराया गया। थाना सदर प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।