डुप्लीकेट चाबी बना नौकरानी ने पार किये लाखो, घटना सीसीटीवी में कैद

Blog Cover Story Crime स्थानीय समाचार

भारतलीक्स, आगरा:- घर मे पिछले ढाई साल से काम करने वाली कामवाली की धेवती ने घर और अलमारी की डुप्लीकेट चाबी बनवा चोरी की घटना को अंजाम दिया। तीन बार मे घर से तकरीबन 1 लाख 85 हजार 7 सौ रुपयों की चोरी करी गई। घर मे चोरी करते हुए का पूरा वीडियो घर मे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मकान मालिक ने काम करने वाली नौकरानी लक्ष्मी घर मे गार्ड की नौकरी करने वाला उसके पति प्रेमशंकर नौकरानी की धेवती और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मूकदमा दर्ज करवाया है। मूकदमा दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।

पत्नी थी नौकरानी पति था घर मे गार्ड

चेतन चौहान के घर मे काम करने वाली लक्ष्मी घर के रोजाना के कामकाज करती थी और उसका पति प्रेमशंकर उनके यहाँ गार्ड की नौकरी पिछले ढाई साल से कर रहे थे। छ: महीने पहले ही लक्ष्मी अपनी धेवती को काम मे मदद करने के लिए घर लेकर आई थी।

गुल्लक में रखे पैसे और बच्चो के कपड़े हुए चोरी

घर मे अपनी नानी के साथ काम मे मदद करने आई युवती ने बच्चो की गुल्लक में से पैसे उनके कपड़े और छोटी मोटी चोरी करना शुरू किया। उस समय घर मे कैमरे नहीं लगे थे। लक्ष्मी ने चोरी का शक अपनी धेवती पर डाल दिया जिसके बाद उसको हटा दिया गया था।

जून में परिवार गया घूमने पीछे से हुई चोरी

जून के महीने में चेतन अपने परिवार के साथ घूमने के लिए शहर से बाहर गए हुए थे। घूमने जाने के दौरान घर की चाबी वह लोग लक्ष्मी और उसके गार्ड पति प्रेम शंकर को देकर गए थे। 24 जून को सभी लोग वापस आगरा आये। दो दिन बाद रुपयों की जरूरत पड़ने पर उन्होंने अलमारी देखी तो घर मे रखी नगदी में से 1 लाख 65 हजार रुपये गायब थे। कोई सबूत न होने के कारण उन्होंने दोनों लोगो को कुछ नही बोला था।

घर मे लगे कैमरे नौकरों को नही थी जानकारी

पहली चोरी की घटना के बाद चेतन ने घर के अंदर कैमरे लगवा दिए जिसकी जानकारी घर की नौकरानी, उसकी धेवती और गार्ड को नही थी। 15 जुलाई को चेतन परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए अलीगढ़ गए हुए थे। जिस कमरे में उनकी अलमारी रखी है उसकी चाबी छोड़कर बाकी सब चाबियाँ वह प्रेमशंकर और लक्ष्मी को देकर गए थे।

कैमरे पर लाइव देखने पर उड़ गए होश

अलीगढ़ पहुँचने के बाद शाम के समय चेतन ने अचानक से बैठे-बैठे घर के कैमरे देखे। लाइव देखते ही उनके होश उड़ गए। लक्ष्मी की धेवती एक अनजान व्यक्ति के साथ उनके कमरे में रखी अलमारी का ताला खोलकर आराम से खड़ी हुई थी। उन्होंने इसकी जानकारी अपने एक परिचित को दी। उसको घर जाने की बोलकर वह परिवार सहित अलीगढ़ से वापस आगरा के लिए निकल लिए।

आगरा वापस आकर जब चेतन चौहान घर पहुँचे तो डायल 112 की गाड़ी जो उनके परिचित ने ही बदले थी और न्यू आगरा थाने का फ़ोर्स मौजूद था। घर के अंदर दाखिल होने पर अंजली और उसके साथ मौजूद एक अनजान व्यक्ति घर के अंदर ही मिले। पूछताछ करने के दौरान अंजली ने अलमारी की डुप्लीकेट चाबी अपने पास से निकाल कर दी। चेक करने पर चेतन को मालूम पड़ा कि अलमारी में रखी नगदी में से 20700 रुपये कम थे। चेतन ने सभी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *