गमी में शामिल होने जा है रहे लोगो से भरा लोडिंग टैम्पो पलटा, 2 की मौत अन्य घायल

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- गमी में जा रहे लोगो से भरा लोडिंग टैम्पो अचानक से आगरा-फ़िरोज़ाबाद हाईवे पर पलट गया। घटना में दो लोगो की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवो को मोर्चरी भिजवाया है। अन्य घायलों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।

 

थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र स्तिथ गल्ला मंडी के सामने सोमवार  दोपहर लगभग 1:30 बजे करीब आगरा-फ़िरोज़ाबाद नेशनल हाईवे पर लोगो से भरा एक लोडिंग टैम्पो पलट गया। टैम्पो में तकरीबन 14 लोग सवार थे। सभी लोग बमरौली कटारा के गाँव सबरतपुर निवासी बताए जा रहे हैं। जो कि मुरनैडा गाँव मे गमी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हाईवे पर गलत साइड पर सामने से आ रहे अन्य वाहनो को बचाने के चक्कर में लोडर टैम्पो पलट गया। हादसे बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में गाँव सबरतपुर निवासी 41 वर्षीय शंकर पुत्र रामकिशन और 70 वर्षीय ओमवती पत्नी पीतम सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही अन्य घायलों में सोमवती पत्नी कलुआ, सुनीता पत्नी मंगल, नीरू पत्नी अवधेश, फूलवती पत्नी चोखेलाल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों के शवोबक पंचनामा कर मोर्चरी भिजवाया गया है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *