मजदूर का मशीन की बेल्ट में हाथ जाने से कटा, इलाज के दौरान मौत

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई स्तिथ पाइप बनाने वाली अतुल फैक्ट्री में शुक्रवार को काम करते वक़्त एक मजदूर का हाथ मशीन की बेल्ट में जाने से कटकर अलग हो गया। मौके पर काम कर रहे फैक्ट्री में अन्य कर्मचारियों ने जब चीखने की आवाज सुनी तब मशीन को बंद करवा कर इलाज के लिए भेजा गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कर्मचारियों ने बताया कि टूंडला के नगला झम्मन निवासी 50 वर्षीय राजेन्द्र रोजाना की तरह फैक्ट्री में काम कर रहे थे। काम करने के दौरान अचानक से उनका हाथ मशीन की बेल्ट में फस गया। मशीन की चपेट में आने से राजेन्द्र का हाथ कटकर अलग हो गया। आनन-फानन में घायल को लोडिंग टैम्पो से पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

काम करने वाले कर्मचारियों का आरोप है कि फैक्ट्री में न एम्बुलेंस और न ही अन्य आपात सुविधाएं उपलब्ध हैं जिस कारण घायल राजेन्द्र को लोडिंग टैम्पो से अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी मौत हो गई। समय रहते अगर इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। सूचना पर थाना एत्माद्दौला पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।

थाम एत्माद्दौला प्रभारी राजेन्द्र त्यागी ने बताया कि मशीन की चपेट में हाथ आ जाने के कारण कटकर अलग हो गया था। ईलाज के दौरान राजेन्द्र की मृत्यु हो गई। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *