भारतलीक्स,आगरा:- कालिंदी विहार स्थित कालिंदी पब्लिक इंटर कॉलेज में बच्चो ने धूमधाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। बच्चों को राधा कृष्ण की वेशभूषा में प्रस्तुति देखकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से स्कूल के प्रिंसिपल माधुरी ओझा का विशेष योगदान रहा। बच्चो ने आरती करने के बाद स्कूल में केक भी काटा। स्कूल प्रबंधक आशीष लोधी ने बताया की बच्चों को इस तरीके की गतिविधियों में शामिल होने से अपनी संस्कृति से जुड़ाव बना रहता है। कार्यक्रम में बच्चो ने कृष्णा भगवान की आरती भी करी। इस मौके पर स्कूल में पढ़ाने वाले शिवानी , प्रतीक्षा, शालू, मोनिका, रेखा, साहिल प्रियंका आदि टीचर्स भी मौजूद रहे।