युवक के सर पर प्रहार कर की हत्या , सनसनी ।
नर्सरी के भीतर मिला पड़ा मिला शव ।
भारत लीक्स आगरा । थाना इटमा दौला क्षेत्र में स्थित एक नर्सरी के भीतर एक युवक की हत्या कर दी गई । युवक के सर पर भारी वस्तु से प्रहार किया गया है । प्रहार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्या करके आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई ।पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है ।युवक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है ।वहीं नर्सरी पर सोने वाले युवक का कहना है कि रात एक बजे तक वह जाग रहा था। तब तक वहां कुछ नहीं था। लेकिन सुबह जब सोने के बाद उठा तो उसने देखा कि एक युवक वहां पड़ा हुआ है। जब पास आकर देखा तो उसके सर से काफी खून बह रहा था। घटना की जानकारी उसने थाना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।।
Post Views: 143