भारतलीक्स,आगरा:- डंपर की टक्कर लगने से एक कावड़िये की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए कावड़ियों ने शव रख हंगामा कर दिया। हंगामे के दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम हाईवे पर लग गई। बमुश्किल पुलिस ने कावड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया तब जाकर जाम खुला।
आगरा-ग्वालियर के थाना सैंया क्षेत्र में कावड़ लेकर धौलपुर जा रहे कावड़ियों के जत्थे में तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मौके पर राजस्थान के मनिया निवासी दीप चंद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए कावड़ियों ने शव को हाईवे पर रख हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की वजह से आगरा-ग्वालियर हाईवे पर दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हंगामे के बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने कावड़ियों को समझाने का प्रयास किया। दो घंटे के कड़े प्रयास के बाद किसी तरह पुलिस ने कावड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया तब कहीं जाकर हाईवे पर लगा जाम खुल सका।