आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में तैनात एक जूनियर डॉक्टर पर बालिका के यौन शोषण का आरोप लगा है।
शाहगंज क्षेत्र की 11 साल की बालिका को टाइफाइड बिगड़ने पर भर्ती किया गया था। आरोप है कि मंगलवार की रात को गर्मी अधिक होने के कारण बालिका अपनी मां के साथ गैलरी में टहल रही थी, उसे कुछ परेशानी हुई तो जूनियर डॉक्टर प्रथम वर्ष वार्ड के बगल में स्थित अपने कमरे में ले गया। उसका ब्लड प्रेशर चेक करने लगा। बालिका की मां किसी काम से वार्ड में चली गई। कुछ देर बाद ही बालिका रोती हुई जूनियर डॉक्टर के कमरे से भागते हुए बाहर आई। तीमारदार आ गए, रात में पुलिस भी आ गई। जूनियर डॉक्टर का नाम दिलशाद बताया गया है। प्राचार्य प्रशांत गुप्ता ने बताया की मामला उनकी जानकारी में आया तो आरोपी को निलंबित कर दिया गया । अनेक संगठनों द्वारा आरोपी जूनियर डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद आगरा पुलिस एक्टिव हो गई और मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई गई। मामले में जूनियर डॉक्टर की गिरफ्तारी कर ली गई है। पीड़िता की माँ की तहरीर के आधार पर पॉस्को एक्ट में मूकदमा दर्ज किया गया है साथ ही मामले की जाँच के लिए टीम भी टीम गठित कर दी गई है।
वहीं इस पूरे प्रकरण में बजरंग दल के प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी द्वारा कल एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य का घेराव कर किशोरी को न्याय दिलाने की घोषणा करी गई है।