भारतलीक्स,आगरा:- पीड़ित की शिकायत पर एन्टी करप्शन टीम के बिछाए जाल में बिजली विभाग के जेई को पाँच हजार रुपये घुस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी का विरोध कर रहे अन्य कर्मचारी सच्चाई सामने आने के बाद शांत हुए।
आगरा के जगनेर निवासी राहुल तिवारी से खेरागढ़ बिजली विभाग में जेई के पद पर तैनात बाबादीन ने बिजली कनेक्शन आवेदन की रिपोर्ट लगाने के नाम पर पाँच हजार रुपयों की घूस माँगी थी। जिसकी शिकायत उन्होंने एन्टी करप्शन टीम से करी थी। शिकायत पर टीम ने जेई को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और रिश्वत लेते समय रंगेहाथ उसे पकड़ लिया। जेई के पकड़ते ही विभाग में हलचल हो गई और गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। सच्चाई सामने आने के बाद सभी लोग शांत हुए।
दो सप्ताह से कटवा रहा था चक्कर
रिश्वतखोर जेई बाबादीन बिजली कनेक्शन के आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर राहुल तिवारी से पाँच हजार रुपयों की घूस माँग रहा था। राहुल पिछले दो सप्ताह से विभाग के चक्कर लगा रहे थे मगर जेई बिना पैसे लिए रिपोर्ट नहीं लगा रहा था। परेशान होकर राहुल ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन टीम से करी थी। शिकायत पर जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया।