भारतलीक्स,आगरा:- जन्माष्टमी की पूर्व बेला में विश्वविद्यालय सामुदायिक रेडियो के सभागार में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि थे श्री अरुण डंग, अध्यक्षता की डॉ राजेंद्र मिलन ने, विशिष्ट अतिथि थे श्री नीरज जैन. कुलपति प्रो आशु रानी ने सब्जी को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनायें दीं.
इस अवसर पर कविता, गीत- संगीत एवं नृत्य की धारा प्रवाहित हुई ।
डॉ असीम आनंद के संयोजन में निर्मित वृत्त चित्र बहुआयामी रचनाकार डॉ बी राजोरिया का इस अवसर पर विमोचन किया गया ,साथ ही श्री विनय बंसल जी की गजल कृति “कुछ नहीं है” का भी लोकार्पण किया गया ।स्वागताध्यक्ष थीं प्रो अर्चना सिंह. इस अवसर पर श्वेता सागर ने नृत्य प्रस्तुत किया। अंशु शर्मा और वंदना और सुशील सरित ने श्री कृष्ण को समर्पित गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी. डॉ रमेश आनंद , श्री हरीश भदोरिया, श्रीमती रमा वर्मा ,श्री चंद्रशेखर शर्मा ,शीलेंद्र वशिष्ठ ,शरद गुप्ता ,नीलम गुप्ता , रोहित बडेरा आदि ने श्री कृष्ण को समर्पित कविताओं का पाठ किया ।कार्यक्रम का संचालन रेडियो की कार्यक्रम अधिशासी पूजा सक्सेना ने किया और संयोजन सहयोगी थे श्री तरुण श्रीवास्तव।
धन्यवाद ज्ञापित सुधीर शर्मा ने किया।