भारत लीक्स,आगरा:- जनपद आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र महावीर सिंह पेशे से ड्राइवर हैं और अपना छोटा हाथी वाहन चलाते हैं। 3 जुलाई को सुनील अपनी गाड़ी में लदा सामान मथुरा में उतार कर वापस आ रहे थे। मथुरा रिफाइनरी के पास दो लोगो ने उनसे आगरा तक के लिए लिफ्ट माँगी तो उन्होंने दोनों व्यक्तियों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। वहाँ से चलकर सुनील दोपहर 2 बजे के आसपास आगरा कृष्णा हॉस्पिटल पर आ गए। लिफ्ट मांगकर बैठने वाले दोनों व्यक्तियों ने उनसे कोल्डड्रिंक पीने का आग्रह किया और दुकान से कोल्डड्रिंक लाकर सुनील को पिलाई। कोल्डड्रिंक पीने के थोड़ी देर बाद ही सुनील अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे ही बेहोश हो गए। जब उन्हें होश आया तो उनकी जेब मे रखे 25000 नगद और उनका मोबाइल गायब थे। सुनील ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। परिजनों में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। ठीक होने के बाद सुनील 7 जुलाई को थाने पहुँचे और उन्हें बेहोश कर उनके साथ लूट करने वालो के खिलाफ लिखित में शिकायत दी। प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना एत्माद्दौला पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।