भारतलीक्स,आगरा:- आगरा जनपद की एत्मादपुर तहसील की ग्राम पंचायत धरैरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय (कंपोजिट) रनपई के मासूम बच्चों के मिड डे मिल में निकले जिंदा कीड़े। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्याह्न भोजन) योजना के मिड डे मील को शुक्रवार को कीड़े-मकोड़े निकलने पर बच्चों द्वारा फेंकने पर कुत्तों ने भी नहीं खाया। संबंधित स्कूल में पढ़ने वाली अपनी बेटी की शिकायत पर क्षेत्रीय बीडीसी की खुलीं आंखें तब दर्ज कराई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऑफिस में जनशिकायत। बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने पर गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर किया रनपई के सरकारी स्कूल में हंगामा।