भारतलीक्स,आगरा:- बाग मुजफ्फर खां स्थित श्री राधाकृष्ण महाराज विराजमान मोहन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर फूल-माला और मोर पंखों से खास सजावट की गयी। आकर्षक रंग-बिरंगी लाइट और इंदौर के फूलो से फूल बंगला मंदिर की शोभा बढ़ाने के लिए लगाया।
मंदिर के मुख्य महंत मुकेश चंद्र पारासर ने बताया कि मंदिर परिसर में राधा और कृष्ण का आलौकिक श्रृंगार वृंदावन में तैयार पोषक से कराया गया। भक्तो के लिए भजन संध्या और शहनाई वादन कार्यक्रम का आयोजन किया। भगवान श्रीकृष्ण को दिव्य छप्पन भोग लगाया। इस अवसर पर जुगल चतुर्वेदी, राजीवकांत लवानिया, विनय शर्मा, केशव अग्रवाल, लव कुमार शर्मा, गोपालदास अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रमन गुप्ता, हिमांशु वर्मा, अनिल वर्मा, विपिन अग्रवाल, अतुल गर्ग, संजय अग्रवाल, नितिन गोयल, रिषभ शर्मा, नितिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।