भारतलीक्स, आगरा:- एशिया पैसिफिक कल्चरल सेंटर फॉर यूनेस्को (एसीसीयू), जापान और सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (सीईई) ने न्यू एज एजुकेशन विषय पर एक सप्ताह का टीचर एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन जापान के टोक्यो शहर में किया। इस कार्यक्रम को 1 से 6 अक्टूबर 2024 के बीच भारत और जापान के शिक्षकों के बीच शैक्षिणिक आदान- प्रदान के लिए, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और शिक्षा, संस्कृति, खेल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, जापान द्वारा उनके शिक्षा एवं संस्कृति के लिए एक द्विपक्षीय सहयोग कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया ।
इस शैक्षिणिक एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान के 9वें कार्यक्रम के तहत सीईई के दो प्रतिनिधियों के नेतृत्व में विभिन्न राज्यों से 10 बेसिक और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने टोक्यो जापान के कोशिगायाकिता हाईस्कूल, टोक्यो यूरिकागा किंडरगार्टन एवं कुकी ईस्ट एलीमेंटरी स्कूल में भ्रमण कर वहां की शिक्षण विधा व शिक्षा व्यवस्था को जाना।
भारत के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान में भारत के राजदूत महामान्य श्री सिबी जार्ज से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम की जानकारी प्रदान कीI इस अवसर पर, जापान में भारतीय राजदूत ने एक ज्ञानवर्धक भाषण दिया, जिसमें भारत और जापान के बीच मजबूत और लंबे समय से चले आ रहे मैत्रीपूर्ण संबंधों पर प्रकाश डाला गया। राजदूत ने गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक संबंधों पर जोर दिया जो पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच लगातार विकसित हो रहे हैं।
भारत से चयनित 10 शिक्षकों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा के प्रवक्ता डा मनोज कुमार वार्ष्णेय, उच्च प्राथमिक विद्यालय मटरिया हसनगंज, उन्नाव की शिक्षिका अनामिका द्विवेदी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बेंगलुरू की अंजली कुमार, विद्याज्ञान लीडरशिप एकेडमी, सीतापुर के अविजित बंदोपाध्याय, श्री वशिष्ठ विद्यालय, सूरत, गुजरात की शिक्षिका मीनाक्षी कुशू, दिल्ली पब्लिक स्कूल महेंद्र हिल्स, हैदराबाद की निखत बानु, एएसएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षिका डा रेणुका रावत, सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर, लखनऊ की शिक्षिका डा शिक्षा मिश्रा, ली कोलिंस हाईस्कूल, कोलकाता के शिक्षक सिद्धार्थ चक्रवर्ती, नबावगंज बालिका विद्यालय, पश्चिम बंगाल की शिक्षिका तनुश्री गोस्वामी ने प्रतिभाग किया। इस भ्रमण में दोनों देशों के शिक्षकों की शैक्षणिक व्यवस्थाओं और कार्यप्रणाली से जुड़े अपने अनुभवों को साझा कियाI इसके साथ योग, भारतीय संस्कृति एवं वैदिक गणित पर जापान के विद्यालयों के छात्र छात्राओं हेतु शैक्षिक सत्रों का संचालन भी किया।
कार्यक्रम में टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम के अन्तर्गत भारतीय व जापानी शिक्षकों ने साथ-साथ बैठकर समूह चर्चा एवं प्रस्तुतिकरण के माध्यम से एक दूसरे देशों की संस्कृति व शिक्षा व्यवस्था पर विचारों का आदान-प्रदान किया। समापन के अवसर एसीसीयू के डायरेक्टर जनरल तमुरा तेसुओ ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को प्रमाण पत्र प्रदान किये व भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने एसीसीयू के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।