भारतलीक्स,आगरा:- थाना ट्रांसयमुना के तेज-तर्रार थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह द्वारा क्षेत्र में त्योहार पर रहने वाली भीड़ और सड़को पर जाम की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में थाना फ़ोर्स के साथ पैदल मार्च निकाला। नवरात्रों पर अष्टमी और नौंवी पर मंदिरों पर भक्तों की माता के भक्तों द्वारा जगह-जगह भंडारों का आयोजन भी किया जाएगा। बाजारों में भक्तों की भारी भीड़ रहेगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने और भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े साथ ही सड़को पर जाम भी न लगे। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए थाना अध्यक्ष ने पूरे फ़ोर्स के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला ।