21 वीं सदी में अनुभवजन्य जीवन कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों में शिक्षक कर सकेंगे जीवन कौशलों का विकास

Press Release

भारतलीक्स,आगरा:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आगरा में आज दिनांक 20 नवम्बर 2024 से चार दिवसीय अनुभवजन्य जीवन कौशल प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारम्भ हुआ। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान की उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन कौशल हमें अनुकूल व प्रतिकूल परिस्थितियों में आने वाली चुनौतियों का सामना करने का दृष्टिकोण प्रदान करता है। प्रथम बैच में आठ विकास क्षेत्रों फतेहाबाद, अकोला,, बाह, पिनाहट, खेरागढ़,बिचपुरी, फतेहपुर सीकरी,जगनेर के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रस्तावित 10 कौशलों के बारे में शिक्षकों को अवगत कराया गया । आज प्रशिक्षण के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में नोडल प्रभारी कल्पना सिन्हा ने जीवन कौशल प्रशिक्षण का उद्देश्य,अर्थ,महत्व एवं जीवन कौशल की विद्यालय परिस्थिति में आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण में संदर्भदाता प्रियंका गौतम ने स्वजागरुकता पर विभिन्न गतिविधियों जैसे – मन की खिड़की” ,ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल, के द्वारा शिक्षकों को स्वजागरूक हेतु प्रेरित किया । प्रशिक्षण एवं सेवारत प्रभारी डॉ. मनोज वार्ष्णेय ने बताया जीवन कौशल प्रशिक्षण द्वारा छात्रों को जीवन सरलतापूर्वक जीना सिखाया जा सकता है। सभी शिक्षकों को छात्रों के अंदर इन जीवन कौशलों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन नोडल प्रभारी लक्ष्मी शर्मा के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण सन्दर्भदाता माया शुक्ला, प्रियंका गौतम ने सत्रों का संचालन किया प्रशिक्षण में डॉ प्रज्ञा शर्मा, अनिल कुमार, यशवीर सिंह,हिमांशु सिंह, यशपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, संजीव सत्यार्थी, रचना यादव, अबु मोहम्मद आसिफ सहित समस्त स्टाफ व प्रशिक्षुओं का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *