पाँच दिन से बेटी के वियोग में बिलख रही माँ, पुलिस खानापूर्ति में लगी

Crime Exclusive स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:- बहन और भाँजी को ससुराल से लेने आए भाई के साथ देवर और दो अज्ञात लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर दी। भाभी को घर में बंद करके बंदूक से मारा। सास ने अपनी बहू के सभी गहने छीन लिए। माँ से उसकी तीन वर्ष की बेटी को भी छीनकर गायब करने का गंभीर आरोप है। मामले में पुलिस खानापूर्ति करने में लगी हुई है। बेटी की तलाश में माँ सुबह से शाम तक अपने भाई के साथ थाना परिसर में ही बैठी हुई है। बच्ची की याद में माँ का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना एत्माद्दौला के ट्रांसयमुना फेस2 निवासी आर.एस.राठौर के तीन बेटे हैं। मंझले बेटे रवी राठौर की शादी 4 वर्ष पूर्व कानपुर की रहने वाली प्रतिभा राठौर से हुई थी। शादी के बाद प्रतिभा को पति के मिर्गी के दौरे पड़ने की जानकारी हुई। जिसके बारे में उन्होंने अपने परिजनों को अवगत कराया। इस बात की जानकारी जब ससुरालीजनों को हुई तो उन्होंने प्रतिभा का उसके मायके वालों से संबंध तुड़वा दिया। प्रतिभा का देवर रंजीत प्रताप ने अपनी भाभी को धमकी दी कि वह कानपुर जाकर उसकी माँ,भाई और बहन को मार डालेगा। किसी तरह प्रतिभा ने अपने मायके वालों को पति की बीमारी और इलाज के लिए मदद माँगी। बीती 18 अगस्त को प्रतिभा का भाई अनूप राठौर ससुरालीजनों से समझौता कर अपनी बहन, भाँजी को लेने के लिए आगरा आया हुआ था। घर पर मौजूद देवर रंजीत और उसके साथ दो अन्य युवको ने अनूप के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। भाई को बचाने पहुँची बहन ने जब घर के बाहर चीख चीखकर पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाना चाहा तो देवर रंजीत अपनी भाभी को उठाकर ले आया और भाभी के साथ बंदूक से मारपीट करी गई और पहने हुए सभी गहने भी छीना लिए गए। साथ ही प्रतिभा की तीन वर्ष की बेटी को भी उससे छीन लिया। दोनों भाई बहन किसी तरह ससुराल से अपनी जान बचाकर कानपुर पहुँचे। कानपुर से प्रतिभा अपने भाई के साथ अपनी 3 वर्षीय बेटी को वापस पाने के लिए आगरा के एत्माद्दौला थाने पहुँचे। परेशान माँ का कहना है कि देवर राजनीति में सक्रिय है। वह भूतपूर्व आगरा यूनिवर्सिटी छात्र संघ नेता है।

थाना एत्माद्दौला प्रभारी डीपी तिवारी ने बताया कि शिकायत पर सुनवाई करते हुए तत्काल मौके पर पुलिस भेजी गई मगर घर पर ताला लगा मिला था। सभी लोग फरार हैं। पुलिस तलाश में लगी हुई है। सभी के मोबाइल नम्बर बंद हैं। बच्ची को जल्द ढूंढकर माँ के सुपुर्द किया जाएगा। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *