भारतलीक्स,आगरा:- टेडी बगिया सब्जी मंडी में किसी बात को लेकर सब्जी विक्रेताओं के बीच विवाद हो गया। मामूली से विवाद में इकबाल नाजेम के युवक के सिर में सब्जी विक्रेता न डंडा निकाल कर मार दिया। सिर में डंडे से चोट से इकबाल के सिर से खून निकल आया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। घायल इकबाल को नजदीकी निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।