चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली, एटीएम बने होम गार्ड

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए अधिकारी रोजाना मीटिंग करके नए-नए प्लान तैयार कर रहे हैं। चौराहों पर तैनात यातायात के होमगार्ड द्वारा अवैध वसूली करने में लिप्त हैं। टीएसआई द्वारा खुद वसूली न करके एटीएम मशीन बनाए गए होमगार्ड के द्वारा जमकर वसूली की जा रही है। माँग बताने के बाद पीड़ित द्वारा दिये रुपयों से संतुष्ट न होकर अपनी माँग पूरी करी जाती है। अवैध वसूली का वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला वाटर बॉक्स चौराहे पर तैनात होम गार्ड ज्ञान सिंह द्वारा अवैध वसूली का बताया जा रहा है।

अधिकारियों की मेहनत पर लगा रहे पलीता

उच्चाधिकारियों द्वारा आगरा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त बनाए जाने के लिए धरातल पर नए-नए प्लान बनाये जा रहे हैं। धरातल पर उतर कर अधिकारी रोजाना मौके पर पहुँच कर मुआयना कर रहे हैं। उच्चाधिकारियों के आदेशों और मेहनत पर यातायात पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर पलीता फेर रहे हैं। चेकिंग के नाम पर लोगो से जमकर वसूली चौराहों पर फिर शुरू हो चुकी है। ताजा मामला वाटर बॉक्स चौराहे के बताया जा रहा है जहाँ होमेगार्ड द्वार मोटरसाइकिल सवार से वसूली करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पहले भी विवादों से रह है चौराहे का नाता

वाटर बॉक्स पर अवैध वसूली को लेकर पुराना नाता रहा है। पूर्व में अवैध वसूली को लेकर कई मामले प्रकाश में आए हैं जिनके वीडियो भी वायरल हुए हैं। उसके अलावा प्राइवेट बसों के ठहराव और जाम को लेकर भी वाटर बॉक्स चौराहा सवालों के घेरे में रहा है। कार्यवाही और सिर्फ सरकारी बसों के स्टॉप पर ठहराव के बाद स्तिथि संभली है। यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने को चौराहे पर यातायात पुलिस तैनात की गई है। अब फिर से वाटर बॉक्स चौराहे पर तैनात होमगार्ड अवैध वसूली करते हुए की वीडियो वायरल हुई है।

अवैध वसूली को लेकर एक दिन पूर्व पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

एक दिन पूर्व ही शाहगंज थाने में आगरा पुलिस के एक दरोगा सहित चार सिपाही पर अवैध वसूली को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिले में बड़ी कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया था बावजूद इसके अगले दिन ही बुधवार को वाटर बॉक्स चौराहे पर तैनात होमगार्ड ज्ञान सिंह द्वारा चेकिंग के नाम पर बेखौफ होकर मोटरसाइकिल सवार से वसूली की गई। मांगी गई रकम पूरी न होने पर धौस दिखाते हुए पूरी रकम की वसूली की गई। रकम वसूलते हुए का पूरा वीडियो कैमरे में कैद है।

बिना अधिकारियों के होमगार्ड कैसे कर सकता है अवैध वसूली

यह अपने आप मे एक बड़ा सवाल है किबआखिर कैसे मुमकिन हो सकता है कि वाटर बॉक्स चौराहे पर उस समय जिस किसी ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी चल रही है बिना उनके आदेश और संज्ञान में आए एक होम गार्ड इस तरह से अवैध वसूली कर सकता है। बीते नवंबर यातायात माह चला था जिसके अंतर्गत शहर में जगह-जगह जनता को जागरूक करने के साथ-साथ कड़ी कार्यवाही भी की गई थी। बुधवार को फिर से अवैध वसूली को लेकर होम गार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। देखना होगा कि उच्चाधिकारियों द्वारा मामले में संज्ञान लेकर क्या कार्यवाही की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *