भारतलीक्स,आगरा:- आगामी 22 जुलाई 2024 को सावन के प्रथम सोमवार को प्राचीन राजेश्वर मंदिर का मेला लगने जा रहा है जिसमें छोटे बड़े झूलों का लगना शुरू हो गया है एक कहावत सिद्ध साबित हो रही है कि गांव बसा नहीं लुटेरे आ गए,मेला शुरू होने से ही पहले झूले वालों और दुकानदारों से कुछ लोगों द्वारा ठेकेदार बनकर अवैध उगाही शुरू हो चुकी है यहां तक की ठेकेदार ने एक झूले वाले का झूला ही बंद कर दिया है धमकी दे रहा है की ₹10000 देगा जब भी तेरा झूला चल पाएगा ,वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधान श्री सत्य प्रकाश रावत,वरिष्ठ नेता सुरेश रावत, वरिष्ठ नेता जमील खान, देवेंद्र शर्मा ,प्यारेलाल आदि ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि मेले में अवैध तरीके से ठेकेदार बनाकर गरीब दुकानदारों और झूले वालों से धन की उगाई शुरू हो चुकी है जिसे अभिलंब रोका जाए और दुकानदार और झूले वालों से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए जिससे परंपरागत राजेश्वरमेले में कोई भी व्यवधान पैदा ना हो।
थाना प्रभारी ने दी मेले को लेकर पूरी जानकारी
थाना सदर प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 22 जुलाई से राजेश्वर मेला शुरू होने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी बाबा के भक्तों की भारी भीड़ देखते हुए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। 13 जुलाई को मेला कमेटी वालो से मीटिंग है जिसमे उनसे पूरी जानकारी साझा कर व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जाएगा। अवैध ठेकेदार बनकर दुकानदारों और झूले लगाने वालों से पैसो की माँग को लेकर कोई मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है न ही किसी के द्वारा शिकायत थाने पर करी गई है।